Описание
अमरीका और उसके सहयोगी देशों के साथ ईरान के बढ़ते तनाव के बीच बीबीसी को ईरान में लोगों से बात करने का ख़ास मौका दिया गया. वहां के लोग पिछले साल परमाणु समझौता तोड़ने और ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने के डोनल्ड ट्रंप के फ़ैसले से बेहद गुस्से में हैं. बीबीसी संवाददाता मार्टिन पेशेन्स, कैमरामैन निक मिलार्ड और प्रोड्यूसर कारा स्विफ्ट के साथ तेहरान और धार्मिक शहर क़ोम गए. वहां उन्होंने लगातार गहराते संकट पर ईरान के लोगों से बात की.
ईरान में विदेशी मीडिया को लेकर वैसे भी कड़े क़ायदे क़ानून हैं और रिकॉर्डिंग के लिए सरकारी मंज़ूरी ज़रूरी है. यही वजह रही कि इस दौरान एक सरकारी प्रतिनिधि पूरे समय बीबीसी टीम के साथ मौजूद रहा. देखिए ये ख़ास रिपोर्ट.
Написать комментарий

Комментарии
Комментариев нет.